2024 लोक सभा चुनाव में भाजपा का अंबेडकर मिशन

in #politics2 years ago

पंकज मिश्रा सीतापुर (लखनऊ)। प्रदेश के विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत पर उत्साहित पार्टी के रणनीतिकारों ने विधानसभा की तर्ज पर लोकसभा चुनाव में दलित वोट बटोरने की कवायद शुरू कर दी है। जहां भाजपा ने गरीबों के लिए तमाम योजनाएं बनाकर लाभार्थी वोट बैंक पर बड़ा दांव चल दिया है, वहीं अंबेडकर जयंती पर सार्वजनिक कार्यक्रमों के अलावा अपने घर पर चित्र लगाने का निर्देश देकर लोकसभा चुनाव का संदेशा दे दिया है। इतना ही नहीं विरोधी दलों को इसका कोई उपाय नहीं सूझ रहा है तो 2024 लोक सभा के चुनाव मैं भाजपा ने अंबेडकर मिशन का नामकरण कर दिया है। इस मिशन की ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पार्टी ने अपनी विचारधारा को महज एक संदेश के जरिए करोड़ों परिवारों तक पहुंचा दिया है। पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके करीब दो करोड़ कार्यकर्ताओं को प्रदेश नेतृत्व की ओर से सभी जिला और महानगर इकाइयों के लिए पत्र जारी कर अंबेडकर जयंती पर प्रत्येक कार्यकर्ता को पार्टी के सार्वजनिक कार्यक्रमों के इतर डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर अपने घर पर सुबह पुष्प अर्पित करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद उनके चित्र को स्थाई रूप से घर में लगी अन्य तस्वीरों के साथ भी लगाए जाने की बात कही गई। घर के कमरे में लगी अंबेडकर की तस्वीर दलित समाज में भले ही संदेश न दे रही हो, पर भाजपा अपने लोकसभा चुनाव के मिशन में कार्यकर्ताओं को मजबूती से जोड़ कर रखने में कामयाब होती जा रही है।IMG_20220415_234415.jpg