सोनिया गांधी बेटी प्रियंका के साथ ED दफ्तर पहुंचीं, तीसरे राउंड की होगी पूछताछ

in #politics2 years ago

27_07_2022-soniagandhi_0_92613838.jpg
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में आज फिर ईडी दफ्तर में पेश होंगी। ईडी अधिकारी आज उनसे तीसरे दौर की पूछताछ करेंगे। इससे पहले मंगलवार को उनसे दूसरे राउंड की पूछताछ हुई थी। करीब छह घंटे की पूछताछ में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष से 50 सवाल पूछे। ईडी के कुछ सवालों के जवाब में ‘नहीं मालूम’ का उत्तर दिया। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार घोटाले से जुड़े इन अहम सवालों से सोनिया गांधी ने बचने की कोशिश की।
ईडी ने 21 जुलाई को सोनिया गांधी से पहली बार पूछताछ की थी। उस दिन उनसे 28 सवाल पूछे गए थे। आरोप है कि नेशनल हेराल्ड को 90 करोड़ का लोन एक साजिश के तहत दिया गया था, ताकि उसकी सारी संपत्तियों को यंग इंडिया प्रा.लि. के हवाले किया जा सके। यंग इंडिया में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी सोनिया गांधी और राहुल गांधी की है।

Sort:  

आप की ख़बरें लाइक कर दी गईं हैं... आप का सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा.. आप का सहयोग नहीं मिलेगा तो भविष्य में हम भी सहयोग देने में असमर्थ होंगे...
👇👇👇👇👇👇👇
https://wortheum.news/@mamtaji#