उद्धव ठाकरे के बाद एकनाथ शिंदे को मिला चुनाव चिन्ह, 'तलवार-ढाल' से होगा 'मशाल' का मुकाबला

in #politics2 years ago

Screenshot_20221011-215342_NDTV India.jpgचुनाव आयोग ने मंगलवार को एकनाथ शिंदे गुट को भी चुनाव चिह्न जारी कर दिया है. आयोग ने उन्हें दो तलवारें और ढाल वाला चिह्न जारी किया है. उद्धाव ठाकरे को टॉर्च और मशाल वाला चिह्न जारी किया गया है. वहीं, उनकी पार्टी का नाम शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे रखा गया है. वहीं, शिवसेना के दूसरे गुट यानी एकनाथ शिंदे गुट की पार्टी का नाम 'बालासाहेबआंची शिवसेना' पार्टी नाम रखा गया है.

शिंदे गुट के नाम चिट्ठी में चुनाव आयोग ने लिखा- 'शिंदे गुट द्वारा सुझाया गया चुनाव चिन्ह ढाल-तलवार फ्री चुनाव चिन्ह की लिस्ट में नहीं था. यह 'पीपुल्स डेमोक्रेटिक मूवमेंट' के एक पूर्व आरक्षित प्रतीक 'दो तलवारें और एक ढाल' जैसा दिखता है, जिसे 2004 में एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता नहीं दी गई थी... आपके अनुरोध पर आयोग ने "दो तलवारें और एक ढाल (दो तलवारें और ढाल)" को एक स्वतंत्र प्रतीक घोषित करने का फैसला किया है. इसे विवाद में अंतिम आदेश पारित होने तक आवंटित किया गया है.'

Sort:  

वर्थियम से जुड़े सभी दोस्तों की खबर को लाइक, कमेंट और फॉलो करें और आगे बढ़ें