बिहार दिवस पर खाना खाने के बाद 150 से अधिक बच्चे बीमार

in #politics2 years ago

WORTHEUM : PUBLISHED BY, SURYAKANT SINGH, 24 MARCH 2022
sss.jpg
पटना में बिहार दिवस के समारोह के मौक़े पर दोपहर का खाना खाने के बाद कई छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सिविल सर्जन डॉक्टर विभा सिंह ने बताया है कि 156 से अधिक छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

उन्होंने बताया कि सभी छात्रों की हालत स्थिर है और अधिकतर ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की थी.
इस घटना के बाद आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करके बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की है.

उन्होंने लिखा है, “शर्म करो नीतीश कुमार ज़हरीली शराब के बाद हुई मौतों से दिल नहीं भरा जो अब बिहार दिवस में 200 बच्चे को ज़हरीला खाना खिला दिया. मैं भगवान से बच्चों के जान की दुआ मांगता हूं.”