आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

in #politics2 years ago

IMG_20220829_223306.jpgमहंगाई के विरोध में शुगर मिल चौराहे से निकाली पदयात्रा
संवाद न्यूज एजेंसी
संतकबीरनगर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में रविवार को शहर में प्रदर्शन किया। इसके साथ ही जुलूस निकालकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
शुगर मिल चौराहे से आप कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, परिवारवाद, वंशवाद और भ्रष्टाचार के विरोध में जुलूस निकाला। जो बैंक चौराहा, गोला बाजार, मुखलिसपुर तिराहा, समय जी तिराहा होते हुए मेंहदावल बाईपास तक गया।जिलाध्यक्ष रमेश चंद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में सिर्फ अमीरों का बोलबाला है। जिला प्रभारी सुबोध चंद्र यादव ने कहा कि यह सरकार गरीबों की सुधि लेने वाली नहीं है। बेरोजगारी चरम पर है, युवा परेशान हैं।
प्रदेश सचिव बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ सौंम्येन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि जनता को आम आदमी की सरकार लाने के लिए प्रतिबद्ध होना पड़ेगा, तभी महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से निजात मिल सकता है। इस दौरान महासचिव आलोक श्रीवास्तव, सुधीर कुमार सिंह, जनार्दन यादव, संतोष तिवारी, राम निवास मौर्य, विश्वमूर्ति त्रिपाठी, डॉ. जीके सागर, ब्रह्मदेव सिंह, डॉ. बृजेश निषाद, अंबिका राय आदि मौजूद रहे।