अनुप्रिया ने किया सदस्यता अभियान का शुभारंभ, अभियान के लिए 18 मंडल में नियुक्त किए गए प्रभारी

in #politics2 years ago

IMG_20220803_210641.jpgअनुप्रिया पटेल ने कहा कि अक्तूबर तक जोन, मंडल और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी जाएगी। ताकि लोकसभा चुनाव की तैयारी में किसी प्रकार की कमी ना रहे। जिलाध्यक्षों का कार्यकाल अधिकतम दो वर्ष का होगा।अपना दल (एस) अभी से ‘मिशन-2024’ की तैयारी में जुट गया है। पार्टी की अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी पदाधिकारियों को लोस चुनाव में शत-प्रतिशत परिणाम लाने का टास्क दिया गया है। इसी कड़ी में अनुप्रिया ने मंगलवार को पार्टी की सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने के साथ ही 18 मंडलों के लिए सदस्यता प्रभारियों के नाम की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि अक्तूबर तक जोन, मंडल और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी। ताकि लोकसभा चुनाव की तैयारी में किसी प्रकार की कमी ना रहे। उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्षों का कार्यकाल अधिकतम दो वर्ष का होगालखनऊ में कैसरबाग स्थित गांधी सभागार में पार्टी की मासिक बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए अनुप्रिया ने आगामी लोस चुनाव में बेहतर परिणाम लाने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के जरिए हर गांवों में पकड़ बनानी होगी। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के जिलेवार तुलनात्मक आंकड़ों के आधार पर जिलाध्यक्षों का परफार्मेंस रिपोर्ट तैयार कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सदस्यता प्रभारियों की देखरेख में ही मंडलों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं। इसलिए सभी कार्यकर्ता को सदस्यता अभियान में ईमानदारी से मेहनत करनी होगी। इस बैठक में पार्टी के सभी विधायकों के अलावा प्रदेश, मंडल व जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।