महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, अध्यक्ष का होना है चुनाव

in #politics2 years ago

7684f4c8-dfda-492d-acf9-e9b3183c6aca.jpg

महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर के बाद रविवार को विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो गया है. इस सत्र में विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव होना है.

हर एक विधायक को सदन में खड़े होकर अपना परिचय देना है और विधानसभा अध्यक्ष के लिए उनका वोट किसको है ये बताना है.

महाराष्ट्र विधानसभा में 288 विधायक होते हैं लेकिन एक विधायक के निधन और दो के जेल में होने की वजह से आज 285 विधायक वोटिंग में शामिल हैं.

स्पीकर पद के लिए राहुल नार्वेकर और राजन साल्वी के बीच मुक़ाबला है. बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर सत्ता पक्ष के उम्मीदवार हैं, वहीं शिवसेना विधायक राजन साल्वी विपक्षी गुट के उम्मीदवार हैं.

महाराष्ट्र की 287 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी और एकनाथ शिंदे के गुट के पास 162 सीटे हैं वहीं विपक्ष के हाथ में 125 सीटे हैं.

स्पीकर चुनाव को महाराष्ट्र की नई शिंदे-फडणवीस सरकार की पहली परीक्षा माना जा रहा है क्योंकि सत्ता पक्ष को बहुमत हासिल करने के लिए ताकत दिखानी होगी.

कोलाबा में बालासाहेब ठाकरे की प्रतिमा को नमन करने के बाद एकनाथ शिंदे समर्थक विधायक विधान भवन में घुसे.

इससे पहले विधान भवन में शिवसेना के कार्यालय को सील कर दिया गया.

महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद 3 और 4 जुलाई को राज्य विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है.

Sort:  

Nice

Sir. Please like my news