BJP की जीत के लिए अहम होंगी ये योजनाएं, जानिए क्या है सरकार का प्लान

in #politics2 years ago

Wortheum news:-पचमढ़ी में शिवराज सरकार का दो दिवसीय चिंतन शिविर आज से शुरू हो गया है. इस चिंतन शिविर में सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्रीमंडल के सदस्यों के साथ प्रदेश के विकास के रोडमैप पर चर्चा करेंगे. सरकार का फोकस कुछ जनकल्याणकारी योजनाओं पर है. जिनका पचमढ़ी के चिंतन शिविर में विभिन्न मंत्रियों द्वारा प्रजेंटेशन दिया जाएगा. दरअसल आगामी विधानसभा चुनाव के लिए यह योजनाएं बेहद अहम हैं और सरकार इन योजनाओं के सहारे अपना वोट प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है.

इन योजनाओं पर रहेगा फोकस
शिवराज सरकार कन्या विवाह योजना, गोवर्धन योजना, गांव गौरव दिवस योजना, तीर्थ दर्शन योजना, शहरी, ग्रामीण पीएम आवास योजना, लाडली लक्ष्मी-2 योजना, सीएम राइज स्कूल, राशन वितरण योजना, जल जीवन मिशन योजना पर फोकस करेगी और इन्हें अपग्रेड कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इनका लाभ देने की कोशिश की जाएगी.
1086752-cm-shivraj-singh-3.jpg
दरअसल 2023 विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की कोशिश अपना वोट प्रतिशत बढ़ाने की है. ऐसे में उक्त फ्लैगशिप योजनाएं काफी मददगार साबित हो सकती हैं. इन योजनाओं से एक बड़ा लाभार्थी वर्ग तैयार होगा, जिसका भाजपा को फायदा मिल सकता है. खासकर महिला मतदाताओं के लिहाज से भी ये योजनाएं खासी प्रभावी साबित हो सकती हैं. पचमढ़ी जाते समय सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बस में माइक संभाला और कहा कि आगामी पौने दो साल के लिए उनकी सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर ऐसा रोडमैप बनाएगी, जिसे पूरा देश देखेगा.

कन्या विवाह योजना का प्रजेंटेशन मंत्री कमल पटेल, तुलसीराम सिलावट, प्रेम सिंह पटेल देंगे. गोवर्धन योजना का प्रजेंटेशन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, ओमप्रकाश सकलेचा, प्रेम सिंह पटेल देंगे.गांव-गौरव दिवस योजना का प्रजेंटेशन मंत्री भूपेंद्र सिंह, नंदकिशोर कावरे देंगे. तीर्थ दर्शन योजना का प्रजेंटेशन मंत्री ऊषा ठाकुर, गोविंद सिंह राजपूत और पीएम आवास योजना का प्रजेंटेशन मंत्री भूपेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह सिसोदिया देंगे. लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, ऊषा ठाकुर, मीना सिंह, डॉ. विजय शाह, कमल पटेल बताएंगे.

पीडीएस योजना यानी कि राशन वितरण योजना के बारे में मंत्री बिसाहू लाल, प्रद्युमन सिंह तोमर, अरविंद भदौरिया और सीएम राइज स्कूल योजना के बारे में मंत्री इंदर सिंह परमार, मंत्री नंदकिशोर कावरे, जल जीवन मिशन के बारे में मंत्री गोपाल भार्गव, ब्रजेंद्र यादव, जगदीश देवड़ा जानकारी देंगे.