राष्ट्रपति चुनाव से पहले ममता बनर्जी को तगड़ा झटका,

in #politics2 years ago

Presidential Elections: राष्ट्रपति चुनाव से पहले ममता बनर्जी को तगड़ा झटका, येचुरी ने कहा- एकतरफा बैठक बुलाने का होगा उल्टा असर
18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी विपक्षी दलों में गहमागहमी तेज हो गई है। इसी क्रम में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी विपक्षी दलों को पत्र लिखकर 15 जून को प्रस्तावित बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है।
general-secretary-Sitaram-Yechury-talks-salil-bera.jpg
राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्ष को एक करने में जुटीं ममता बनर्जी के प्रयासों को झटका लगा है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने ममता बनर्जी द्वारा विपक्षी दलों की दिल्ली में बुलाई गई बैठक को एकतरफा बताया है। उन्होंने कहा, इस तरह के एकतरफा प्रयासों का उल्टा असर होगा और यह विपक्षी एकता को नुकसान ही पहुंचाएगा।

दरअसल, 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी विपक्षी दलों में गहमागहमी तेज हो गई है। अपने के उम्मीदवार को जिताने के लिए एक बार फिर विपक्षी एकता के सुर फूटने लगे हैं। इसी क्रम में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी विपक्षी दलों को पत्र लिखकर उनसे 15 जून को प्रस्तावित बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है, जिससे राष्ट्रपति चुनावों के लिए विपक्षी दल एक रणनीति तैयार कर सकें।