उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पार्टी के नेता पद से हटाया

in #politics2 years ago

IMG_20220702_150816.jpgशिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पार्टी विरोधी गति​विधियों के आरोप में राज्य के मुख्यमंत्री और बाग़ी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे को पार्टी के नेता पद से हटा दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, शिवसेना की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

इससे पहले शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को सीएम बनाए जाने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी यही काम अगर पहले करती तो महाविकास अघाड़ी बनती ही नहीं। उद्धव ठाकरे महाविकास अघाड़ी के नेता के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभाला था। हालांकि उन्होंने बुधवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। उनके बाद एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।