रोहतक में इनेलो नेता ने थामा जेजेपी का दामन

in #politics2 years ago

रोहतकः इनेलो नेता जितंेद्र बलहारा जननायक जनता पार्टी में हुए शामिल
अजय चौटाला की मौजूदगी पार्टी का दामन थामा

1652697878358.jpg

रोहतक, 16 मई। इनेलो नेता जितेंद्र बलहारा सोमवार को जननायक जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने जनता कालोनी में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला की मौजूदगी में जननायक जनता पार्टी का दामन थाम लिया। जितेंद्र बलहारा पूर्व में युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। अजय चौटाला ने पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया और कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा। बलहारा ने भी कहा कि पार्टी उन्हें जो भी कार्य सौंपेगी, उसका वे बखूबी निर्वहन करेंगे। वहीं, अजय चौटाला ने पार्टी के सदस्यता अभियान के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सदस्यता का आंकड़ा 10 लाख पार कर जाएगा।
अजय चौटाला ने गठबंधन सरकार की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादों के मुताबिक काम कर रही है। निजी क्षेत्र में युवाओं के लिए 75 प्रतिशत रोजगार का कानून और पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराई। उन्होंने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल ने 100 रुपए बुढ़ापा पेंशन की शुरुआत की थी, जो अब 2500 रूपए हो चुकी है और वादे अनुसार बुढ़ापा पेंशन को 5100 रुपए भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ढाई साल के बचे हुए कार्यकाल में जनहित से जुड़े हुए और काम कराए जाएंगे