राजभर और शिवपाल से गठबंधन टूटने के बाद सपा को मिली नई राह? तेलंगाना के सीएम ने अखिलेश से की मुलाकात

in #politics2 years ago

Wortheum news,

राजभर और शिवपाल यादव से सपा का गठबंधन टूटने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिशन 2024 को लेकर तैयारी और तेज कर दी है। या यूं कहें कि समाजवादी पार्टी को एक नई राह मिल गई है। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे अखिलेश ने अब तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव से हाथ मिलाया है। माना जा रहा है कि सपा टीआरएस के साथ मिलकर एनडीए के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। दरअसल तेलंगाना के मुख्यमंत्री व तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने एनडीए के खिलाफ क्षेत्रीय विपक्षी दलों को साथ लाने की मुहिम तेज कर दी है। इस क्रम में उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्य की मुख्य विपक्षी दल सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री के सहयोगियों के साथ सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव भी थे।

माना जा रहा है कि विपक्षी एका की संभावनाओं के बीच दोनों नेताओं ने उपराष्ट्रपति चुनाव व हाल में राजनीतिक दलों के नेताओं से ईडी की पूछताछ व उससे जुड़े मसलों पर भी चर्चा हुई। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं और वहां भाजपा तेजी से पांव पसार रही है। साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, ममता बनर्जी व शरद पवार एनडीए के खिलाफ विपक्षी दलों को एक साथ लाने में लगे हैं तो दूसरी ओर के चंद्रशेखर राव यानी केसीआर भी काफी दिनों से मुहिम चला रहे हैं।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.