देवघर एयरपोर्ट में घुसने को लेकर क्यों भिड़े बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और ज़िले के कलेक्टर

in #politics2 years ago

_126574738_fbk-grwusam_duz.jpg (1).webp

झारखंड के देवघर एयरपोर्ट में कथित तौर पर सुरक्षा से खिलवाड़ के मामले में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी समेत नौ लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है. इस एफ़आईआर में निशिकांत दुबे के दो बेटों का नाम भी शामिल है.

यह एफ़आईआर कुंडा थाने में दर्ज की गई है.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी और अन्य पर देवघर एयरपोर्ट पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और नियमों को तोड़ने का आरोप है. इन दोनों बीजेपी नेताओं और इनके साथ मौजूद लोगों पर एयरपोर्ट की एटीसी बिल्डिंग (एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल बिल्डिंग) में जबरन घुसने का आरोप है.

देवघर के एक अधिकारी की ओर से दर्ज शिकायत में इन लोगों पर, दबाव बनाकर जबरन एटीएस क्लीयरेंस लेने का भी आरोप है.
एफ़आईआर के क्रम में ही दिल्ली में भी निशिकांत दुबे ने एक ज़ीरो एफ़आईआर दर्ज करवाई है.

यह एफ़आईआर देवघर के डीसी के ख़िलाफ़ दर्ज की गई है. दिल्ली में दर्ज हुए इस मामले में दिल्ली पुलिस ने धारा 124बी, 353, 120बी, 441, 447, 201, 506 के तहत एफ़आईआर दर्ज की है.