स्मृति इरानी ने कहा- सोनिया, राहुल की लूट के खिलाफ आवाज उठाई इसलिए बेटी पर लग रहे हैं आरोप

in #politics2 years ago

9b0ca93b-141a-454a-a7f9-ebbf97fc6735.jpg

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा है कांग्रेस उनकी बेटी के खिलाफ दुर्भावना से प्रेरित होकर गोवा में 'गैरकानूनी बार' चलाने का आरोप लगा रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कॉलेज में पढ़ने वाली उनकी बेटी पर इसलिए ये आरोप लगाया है कि उसकी मां ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी की 5000 करोड़ रुपये की लूट के ख़िलाफ़ मुखर होकर आवाज़ उठाई थी.

उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा कि कांग्रेस उनकी बेटी के चरित्रहनन में लगी है. स्मृति इरानी ने कहा कि अगर उनकी बेटी ने कोई गलत काम किया है तो कांग्रेस साबित करे.

उन्होंने कहा कि उनकी 18 साल के बेटी फर्स्ट ईयर की कॉलेज स्टूडेंट है और कोई बार नहीं चलाती है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, "मेरी बेटी की गलती यह है कि उसकी मां ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की 5000 करोड़ रुपये की लूट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उसकी मां की गलती ये है कि उसने 2014 में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ कर उन्हें हराया है."

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा था कि स्मृति इरानी की बेटी गोवा में फर्जी लाइसेंस हासिल कर रेस्तरां चला रही हैं.

उन्होंने कहा था कि उनकी 18 साल की बेटी के नाम पर बार चलाया जा रहा है.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पीएम तुरंत स्मृति इरानी का इस्तीफा लें.

इरानी पर ये आरोप नहीं दस्तावेज हैं जिन्हें आरटीआई से लिया गया है.