द्रौपदी मुर्मू पर ममता बनर्जी ने की ये टिप्पणी, अब यशवंत सिन्हा का क्या होगा?

in #politics2 years ago

_125868122_gettyimages-1241743583.jpg.webp

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू सोमवार को कोलकाता पहुँची थीं. वो वहाँ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसदों और विधायकों से मंगलवार को मिल सकती हैं. लेकिन सबकी नज़र पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया पर है.

ममता बनर्जी ने एक जुलाई को द्रौपदी मुर्मू को लेकर उदार रुख़ अपनाते हुए कहा था कि अगर वह एनडीए की उम्मीदवारी को लेकर पहले से जान रही होतीं तो स्थिति बिल्कुल अलग होती.

ममता बनर्जी ने कहा था, ''अगर हमें बीजेपी की उम्मीदवार के बारे में पहले सुझाव मिला होता तो इस पर सर्वदलीय बैठक में चर्चा कर सकते थे. बीजेपी ने हमसे संपर्क किया था लेकिन उम्मीदवार के बारे में नहीं बताया था.''

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा था, ''अगर हमें पता होता कि वे आदिवासी महिला या अल्पसंख्यक समुदाय से किसी को उम्मीदवार बनाने वाले हैं तो हम इस पर विचार कर सकते थे. हमारे मन में आदिवासियों और महिलाओं को लेकर बहुत आदर है. अब्दुल कलाम को लेकर हमने सहमति बनाई थी. हमारे गठबंधन में 16-17 पार्टियां हैं और मैं एकतरफ़ा अपना क़दम पीछे नहीं खींच सकती. अन्य पार्टियाँ भी हैं.''

राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान है और 21 जुलाई को नतीजा आएगा.