हमें आजादी चांदी की तश्तरी में नहीं मिली:

in #politics2 years ago

शिवराज-3.jpg
मध्यप्रदेश में 23-24 जून को यूथ महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के गांव भाभरा के लिए आज बाइकर्स ग्रुप का दल रवाना हुआ. जिसे सीएम शिवराज सुबह स्मार्ट सिटी पार्क से हरी झंडी दिखाई. 22 जुलाई को अलीराजपुर स्थित शहीद आजाद की जन्मभूमि से कलश में पावन मिट्टी और निर्मल जल को भोपाल स्थित शौर्य स्मारक लाया जाएगा.
सीएम शिवराज ने कहा कि आजादी हमें चांदी की तश्तरी में नहीं मिली है. कई लोगों की ज़िंदगी जेलों में गुज़र गयी है. चंद्रशेखर आज़ाद ने बोला था की दुश्मन की गोलियों का सामना करेंगे. सबकुछ न्योछावर किया. उनकी 116वी जयंती आ रही है. ये आज़ादी का अमृत महोत्सव है. हम सब उस भाव का प्रचार करेंगे. हम अपने आप को समर्पित करते हैं. मध्यप्रदेश में सामाजिक नयी क्रांति जिससे प्रदेश आगे जाए. इसलिए यूथ पंचायत होने वाली है. उन्होंने कहा कि लाई हुई माटी को माथे पर लगाकर यूथ पंचायत का आग़ाज़ होगा. विचारों का मंथन होगा. पवित्र काम करते हुए आगे बढ़ाएंगे.