जयपुरJaipur आज सभी स्कूलों में बनेगा सूर्य नमस्कार का विश्व रिकॉर्ड, छात्रों का डेटा भी भेजना होगा

in #politics7 months ago

अजमेरअलवरजोधपुरकोटाउदयपुरजैसलमेरसीकरसवाई माधोपुरटोंकबाड़मेरभरतपुरबांसवाड़ाबीकानेरभीलवाड़ाधौलपुरझालावाड़श्री गंगानगरचुरूझुंझुनूनागौरडूंगरपुरबूंदीचित्तौड़गढ़दौसाहनुमानगढ़जालौरकरौलीपालीप्रतापगढ़राजसमंदसिरोही राजस्थान चुनाव 2023 ▾ राजस्थान दर्शनमेरे गाँव की कहानी
जयपुरJaipur आज सभी स्कूलों में बनेगा सूर्य नमस्कार का विश्व रिकॉर्ड, छात्रों का डेटा भी भेजना होगाJaipur आज सभी स्कूलों में बनेगा सूर्य नमस्कार का विश्व रिकॉर्ड, छात्रों का डेटा भी भेजना होगा10:15:18 am - Feb 15, 2024 | Suraj Bunkar
featuredImage
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में आज 10.30 बजे से 11 बजे तक सूर्य सप्तमी के मौके पर एक साथ सूर्य नमस्कार का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा। लाखों स्कूली बच्चे प्रार्थना सभा के दौरान एक साथ सूर्य नमस्कार करेंगे। सूर्य सप्तमी पर प्रार्थना सभा के दाैरान सूर्य नमस्कार के लिए शिक्षा विभाग ने पहले ही आदेश जारी किए हैं। सभी स्कूलों को पूरी गाइडलाइन भेजी गई है। शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर जयपुर में चौगान स्टेडियम में प्रातः 10 बजे से आरम्भ होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे प्रातः 10.30 बजे से 11 बजे के बीच होने वाले सामूहिक अभ्यास के दौरान विद्यार्थियों के बीच सूर्य नमस्कार करेंगे। इस कार्यक्रम में गणगौरी बाजार, महाराजा छोटी चौपड़ स्कूलों के अलावा आसपास के विद्यालयों के विद्यार्थी सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार करेंगे।

सूर्य नमस्कार के बाद भेजना होगा डेटासूर्य नमस्कार का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए हर स्कूल से डेटा मंगवाया है। शाला दर्पण पोर्टल पर दोपहर दो बजे तक हर स्कूल को सूर्य नमस्कार में भाग लेने वाले स्टूडेंट का ब्यौरा भेजने के आदेश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों भेजे गए आदेशों में सूर्य सप्तमी पर प्रार्थना सभा के दौरान किए जाने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार की पूरी गाइडलाइन भी भेजी थी। इस दौरान स्कूल स्टाफ भी सूर्य नमस्कार करेगा। शिक्षा मंत्री दिलावर ने प्रदेश की स्कूलों में होने इस महत्वपूर्ण आयोजन में अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने की अपील की है। सभी स्कूलों में छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग समूहों के सूर्य नमस्कार का अभ्यास होगा।शिक्षा मंत्री दिलावर बोले- सूर्य नमस्कार के विरोधी काल कोठरी चले जाएं

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सूर्य नमस्कार सभी योगों का योग है, इस आसन के जरिए हम सूर्य भगवान की आराधना करते हैं। सूर्य नमस्कार का भी कई लोग विरोध कर रहे हैं, यह तो जीवन देने वाले सूर्य भगवान का विरोध है। सरकारी स्कूल में तो सूर्य नमस्कार करना होगा, नियम को मानना ही होगा। जो इसका विरोध करते हैं वे काल कोठरी में चले जाएं।
345192-surya-namaskar.jpg

Sort:  

Plz, like my news

Plz like