चार अगस्त तक निरस्त रहेगी जनता एक्सप्रेस, यात्री परेशान

in #politicslast month (edited)

![19024_Firozpur_Janata_Express_-_Trainboard.jpg](UPLOAD FAILED)

![
अमेठी सिटी। देहरादून, हरिद्वार व वाराणसी के साथ कई स्टेशनों के यात्रियों को चार अगस्त तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रोजा जंक्शन में मरम्मत कार्य के लिए जारी ब्लॉक के कारण रेलवे ने जनता एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है।इसकी सूचना सार्वजनिक होने के बाद आरक्षित टिकट बुक करवाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। यात्री टिकट निरस्त करवा कर नई तिथियों में टिकट बुक करवा रहे हैं। बुधवार को अप जनता के यात्रियों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी।लखनऊ-वाराणसी-प्रतापगढ़ रेल ट्रैक पर देहरादून-वाराणसी के बीच प्रतिदिन अप व डाउन में संचालित जनता एक्सप्रेस चार अगस्त तक निरस्त रहेगी। रेलवे की ओर से रोजा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग समेत अन्य कार्यों के चलते ट्रेनों के निरस्त करने का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को अचानक वाराणसी से चलकर देहरादून तक जाने वाली जनता एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई। यह ट्रेन चार अगस्त तक लगातार निरस्त रहेगी। अप ट्रेन के निरस्त होने से गौरीगंज स्टेशन पहुंचने वाली देहरादून-वाराणसी डाउन छह अगस्त तक निरस्त रहेगी।
बुधवार को अप जनता एक्सप्रेस के निरस्त होने से स्टेशन पहुंचे यात्रियों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी। स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि जनता एक्सप्रेस के निरस्त होने की सूचना प्रसारित की जा रही है। निरस्तीकरण अवधि का टिकट निरस्त करवाने पर कोई कटौती नहीं होगी। यात्री सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे के बीच काउंटर पर टिकट निरस्त करवाने के साथ ही नई तिथियों का टिकट बुक करवा सकते हैं।
![

img20170608133604hdr2136958.jpg