तीन महीने तक मोटर बोट से गोमती नदी पार कर सकेंगे राहगीर

in #politicslast month

जगदीशपुर (अमेठी)। क्षेत्र अंतर्गत गोमती नदी पर बने पीपे के पुल तीन महीने के लिए खोल दिए गए हैं। बरसात समाप्त होने के बाद सितंबर से अक्तूबर के बीच इसे दोबारा बांधा जाएगा। तब तक राहगीरों को गोमती नदी पार करने के लिए मोटर बोट की व्यवस्था की गई है।राहगीरों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए पांच से दस किलोमीटर भटकने से राहत मिल गई है। पिछले वर्षों में पिछूती-मटियारी कलां मार्ग पर रंगवा घाट, पनही ग्राम पंचायत के मांझगांव स्थित कामाख्या मंदिर, नादी और कोछित स्थित दंडेश्वर नाथ धाम के पास पीपा का पुल बनवाया गया था। गोमती नदी के रास्ते अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी और सुल्तानपुर आने-जाने वालों को सहूलियत मिलती थी। बारिश के दिनों में तीन महीने के लिए ये पुल खोल दिए जाते हैं।