देखिए: एएमयू VC भाजपा के नॉमिनेट एमएलसी बनेंगे सुनकर हुआ अफ़सोस: कोंग्रेस नेता आगा यूनुस

TwYtkRAP_400x400.jpg
जनपद अलीगढ़ की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को भाजपा से नॉमिनेट एमएलसी बनाए जाने की खबर के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता ने एएमयू के कुलपति को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए उन पर बेहद सनसनीखेज सवालिया निशान खड़े किए हैं। कांग्रेस नेता बोले की एएमयू कुलपति पर भाजपा नेताओं ने जमीन बेचने का गंभीर आरोप लगाया। लेकिन उनके द्वारा भाजपा नेताओं पर वीसी ने न कोई प्रतिक्रिया दी न मानहानि का केस हुआ।जबकि भाजपा के नेताओं के द्वारा एएमयू को राजनीति का अखाड़ा बनाया गया ओर एएमयू के वाइस चांसलर को आतंकवादियों के साथ खड़े रहने का भी आरोप लगाया गया। लेकिन अब उसी अमुवि के कुलपति को बीजेपी की तरफ़ से नॉमिनेट एमएलसी बनाया गया है। कांग्रेस नेता बोले इस खबर को जानकर आश्चर्य और अफसोस हुआ। कहा खैर राजनीतिक दूनिया मे एएमयू कुलपति कदम रख रहे तो अब उनसे भी मुस्लिम आबादी मे भाजपा द्वारा विकास कार्यो मे भेदभाव से लेकर जहरीले बोल और हर मुद्दे पर सवाल होगा।

कांग्रेस नेता आगा यूनुस का कहना है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जैसी राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर का भाजपा जो नफरत और घृणा की राजनीति कर लोगो को बांटने का काम करती है और भाजपा के बडे से छोटे नेता सिर्फ मुसलमानो के खिलाफ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जहर उगलते है,और बीते वर्षो मे एएमयू पर झूठे आरोप मढ मढकर अपनी राजनीतिक दूकान चलाते रहे है।जबकि एएमयू वीसी पर अलीगढ के भाजपा सांसद ने एएमयू की जमीन बेचने जैसे गंभीर आरोप मीडिया मे लगाए। लेकिन एएमयू के वीसी ने न अपनी तरफ से कोई प्रतिक्रिया दी न मानहानि का केस हुआ। वहीं पूरी अलीग बिरादरी बीते वर्षों मे भाजपा द्वारा एएमयू को राजनीतिक अखाडा बनाया गया। जिसके चलते अमुवि को बदनाम किए जाने से आहत होती रही। वहीं अलीगढ से एक भाजपा एमएलसी जो अमुवि पर आतंकवादियो के साथ खडे होने से लेकर बडे गंभीर आरोप लगाते रहते है। अब उसी पार्टी के नामिनेटड एमएलसी एएमयू के वीसी साहब बनने जा रहे है। शिक्षाविद बनकर जो एएमयू कुलपति ने कमाया उसी महात्वाकांक्षा के चलते गंवाने का काम कर रहे है। और जिस विश्वविद्यालय के कुलपति राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल राजदूत, केंद्रीय मंत्री बने और उस यूनिवर्सिटी के वीसी एमएलसी बन रहे हैं, ये खबर जानकर आश्चर्य और अफसोस हुआ। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि खैर राजनीतिक दूनिया मे एएमयू कुलपति कदम रख रहे तो आइए अब उनसे भी मुस्लिम आबादी मे भाजपा के द्वारा विकास कार्यो मे भेदभाव से लेकर जहरीले बोल और हर मुद्दे पर सवाल होगा। इस फैसले से ओहदा और पद जरूर मिलेगा। लेकिन आत्मग्लानि से कैसे पार पाएंगे।