सीएम योगी आदित्यनाथ आज देंगे बायो सीएनजी प्लांट की सौगात, गोरखपुर

in #politics2 years ago

Screenshot_2022-10-02-13-27-31-53_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg
सीएम योगी आदित्यनाथ आज देंगे बायो सीएनजी प्लांट की सौगात, गोरखपुर, लखनऊ समेत चार शहरों में लगेंगे प्लांट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। - फाइल फोटो
Chief Minister Yogi Adityanath मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर लखनऊ गाजियाबाद और प्रयागराज को बायो सीएनजी प्लांट की सौगात देंगे। लखनऊ के पांच कालीदास मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) का आदान-प्रदान किया जाएगा।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। कचरे से बायो सीएनजी बनाने के लिए मुख्यमंत्री रविवार को लखनऊ से बायो सीएनजी प्लांट की सौगात देंगे। गोरखपुर सहित लखनऊ, गाजियाबाद और प्रयागराज में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप-पीपीपी) मोड पर बायो सीएनजी प्लांट स्थापित किए जाएंगे। लखनऊ के पांच कालीदास मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) का आदान-प्रदान किया जाएगा। गोरखपुर के प्रशासनिक एवं नगर निगम के अधिकारी आनलाइन इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

Gorakhpur News: इंजेक्शन लगते ही मासूम की मौत, घरवालों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
यह भी पढ़ें

लखनऊ से मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होगा एमओयू का आदान-प्रदान
गीडा क्षेत्र के सुथनी में नगर निगम ने बायो सीएनजी प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई है। गोरखपुर के प्लांट की क्षमता 200 टीपीडी होगी। इससे प्रतिदिन 27 हजार किलोग्राम बायो सीएनजी का उत्पादन होगा। इन प्लांट से सालाना दो लाख टन कार्बन डाई आक्साइड एवं ग्रीन हाउस गैस को कम किया जाएगा। इसे स्थापित करने वाली फर्म द्वारा परियोजनाओं पर पूरी अवधि के लिए संचालन और मरम्मत पर खर्च सहित 100 प्रतिशत पूंजी निवेश किया जाएगा। इस परियोजना से नगर निगम पर कोई वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। रायल्टी के रूप में नगर निगम को आय भी होगी।

पढ़ें

15 लाभार्थियों को मिलेगा अमृत कार्ट
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री रविवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को निश्शुल्क अमृत कार्ट वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम के जरिए गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या एवं मथुरा के 15-15 लाभार्थियों को अमृत कार्ट प्रदान किया जाएगा। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर लखनऊ के पांच कालीदास मार्ग पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे। गोरखपुर में यह कार्यक्रम मंडलायुक्त सभागार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कुछ लाभार्थी वेंडरों से संवाद भी कर सकते हैं।

AIIMS Gorakhpur के लिफ्ट में फंसे दस मरीज व परिजन, आधे घंटे तक अटकी रहीं सांसें
यह भी पढ़ें
उप मुख्यमंत्री ने किया बाबा गोरखनाथ का दर्शन
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। वहां गुरु गोरक्षनाथ के दरबार में पहुंचकर उन्होंने विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना की। इसी क्रम में वह ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर भी गए और उनका दर्शन-पूजन किया। पूजन प्रक्रिया गुरु श्रीगोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के प्राचार्य डा. अरविंद चतुर्वेदी ने सम्पन्न कराई। मंदिर पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री का मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, मंदिर प्रबंधन के द्वारिका तिवारी, वीरेंद्र सिंह, ई. पीके मल्ल, विनय कुमार गौतम आदि ने किया। उप मुख्यमंत्री के साथ मंदिर पहुंचने वालों में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, विधायक विपिन सिंह आदि शामिल रहे।