: दो डॉक्टर व एएनएम अनुपस्थित, मानदेय पर रोक लगाते हुए मांगा गया जवाब

: दो डॉक्टर व एएनएम अनुपस्थित, मानदेय पर रोक लगाते हुए मांगा गया जवाबअमेठी सिटी। सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह बृहस्पतिवार को औचक निरीक्षण करने बाजार शुकुल सीएचसी पहुंचे। जांच के दौरान दो डॉक्टर व एएनएम के गैरहाजिर मिलने पर उनका मानदेय रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने बाहर से मरीजों का दवा लिखने या ओपीडी में उपचार न करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था असंतोषजनक मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने ओपीडी में इलाज कराने आए मरीजों से उपचार व दवाओं की जानकारी ली। इस दौरान संविदा पर कार्यरत डॉ. भूपेश सिंह, डॉ. संजय शुक्ल व एएनएम मालती अनुपस्थित मिलीं। जिस पर उनके मानदेय पर रोक लगाते हुए जवाब मांगा।आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान मौसमी बीमारी से ग्रसित मरीज मिलने पर उसे अस्पताल पहुंचाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि काम में रुचि नहीं लेने वाली आशा कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त की जाएगी। इसके बाद सीएमओ ने अस्पताल अधीक्षक से गर्भवती के पंजीकरण, आवश्यक जांच, संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण, आभा आईडी, क्षय रोग की जांच एवं उपचार आयुष्मान कार्ड व संस्थागत प्रसव आदि की जानकारी ली। चिकित्सकों के साथ बैठक में अस्पताल की ही दवाएं लिखने को भी कहा। चेताया कि बाहर की दवाएं लिखने पर कार्रवाई की जाएगी।
asapatal-ka-bra-ma-janakara-karata-saemao_5e6b7534ca6b9b740673374411619117.jpeg