जिला अस्पताल में शुरू हुआ पुलिस चौकी का संचालन

in #politician3 months ago

अमेठी सिटी। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट व अभद्रता का मामला सुर्खियों में आने के बाद रविवार से पुलिस चौकी संचालित हो गई है। एसपी ने मामले संज्ञान में आने के बाद यहां तैनाती पहले ही कर दी थी, लेकिन भवन आवंटित होने के बाद पुलिस चौकी का संचालन अब शुरू हुआ है। गौरीगंज जिला अस्पताल में आएदिन वाहन चोरी के साथ स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता के मामले आते थे। गत दिनों को ही कुछ लोगों ने एक चिकित्सक व फार्मासिस्ट की पिटाई कर दी थी। 14 जून को एसपी जिला अस्पताल रक्तदान करने पहुंचे तो यह मामला फिर उनके संज्ञान में डाला गया थाएसपी ने तत्काल पुलिस चौकी स्थापित करने की मंजूरी दे दी। दरोगा महेंद्र सरोज को जिला अस्पताल चौकी प्रभारी बनाते हुए आरक्षी अनिल सिंह चौहान, रघुलाल व संतोष कुमार की तैनाती की। चौकी प्रभारी व सिपाहियों की तैनाती के बाद सीएमएस डॉ. बद्री प्रसाद अग्रवाल ने चौकी कार्यालय के लिए इमरजेंसी विंग के सामने दो कक्ष का आवंटन किया है। रविवार को चौकी संचालित हो गई है। सीएमएस ने बताया कि पुलिस चौकी स्थापित होने से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी
jal-asapatal-ma-bna-palsa-caka_80a9bb00e0004c7578a454b571c7c6b4.jpeg

Sort:  

Plz like