संविधान व लोकतंत्र की रक्षा करने की लड़ाई में सहयोग करें प्रधान बीडीसी-बासुदेव

in #political2 years ago

IMG-20220403-WA0019.jpgप्रयागराज 3 अप्रैल।समाजवादी पार्टी विधानपरिषद प्रत्याशी बासुदेव यादव ने स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों से आवाह्न किया है कि 9 अप्रैल को होने वाले वोटिंग मे जो जनप्रतिनिधि वोटर हैं अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें क्यों यह लोकतंत्र और संविधान रक्षा करने की लड़ाई हैं इस लिए आप लोगों को सोच समझ कर वोटिंग करना है क्योंकि सत्ता पक्ष सब चुनाव जीत कर तानाशाह हो जायेगा इसलिए उनपर लगाम लगाने की जिम्मेदारी आप लोगों की है नहीं तो आने वाली पीढ़ी हमको माफ नहीं करेंगी।
सपा पूर्व प्रदेश प्रवक्ता जिलाउपाध्यक्ष विनय कुशवाहा ने कहा कि नेता लोग नेता का चुनाव करेंगे इसलिए और जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं कि विधानसभा के बाद विधान परिषद चुनाव में भी सत्ता पक्ष की बहुमत होने पर सरकार निरंकुश हो जायेगी।प्रवक्ता ने कहा कि इसलिए सभी प्रधान, बीडीसी निर्भीक हो मतदान करें क्योंकि सभी मतों को गिनती के समय मिला दिया जायेगा तो यह नहीं पता चलेगा कि किसने किसकों मत दिया।साथ में विरेंद्र सरोज, भोला पासी,मान सिंह पटेल,आनंद मोहन, विनय पटेल,इमरान सभासद आदि लोग रहे।