BSP सुप्रीमो मायावती ने पूर्व मंत्री नकुल दुबे को पार्टी से निकाला, ट्वीट कर दी यह जानकारी

in #political2 years ago

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने पूर्व मंत्री नकुल दुबे को पार्टी से निकाल दिया है. मायावती ने नकुल दुबे को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते बीएसपी से निष्कासित किया.
मायावती ने पूर्व मंत्री नकुल दुबे को BSP से निकाला
ट्वीट कर दी निष्कासित किए जाने की जानकारी
UP Politics: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को पूर्व मंत्री नकुल दुबे को पार्टी से निकाल दिया है. मायावती ने नकुल दुबे को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते बीएसपी से निकाला गया है. मायावती ने नकुल दुबे को पार्टी से निष्कासित किए जाने की जानकारी ट्वीट कर दी है.

बीएसपी चीफ मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया, 'नकुल दुबे बीएसपी पूर्व मंत्री को पार्टी में अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण इनको बीएसपी से निष्कासित कर दिया गया है'

Mayawati
@Mayawati
श्री नकुल दुबे (लखनऊ) BSP पूर्व मन्त्री को, पार्टी में अनुशासन-हीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण, इनको बी.एस.पी. से निष्कासित कर दिया गया है।
9:09 PM · Apr 16, 2022
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीएसपी की करारी हार हुई. पार्टी को महज 12.88 फीसदी वोट और उसके खाते में सिर्फ एक विधानसभा सीट आई. मायावती की पार्टी बीएसपी लगातार तीन विधानसभा चुनाव हार चुकी है. पार्टी के वोट बैंक में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं.

ऐसे में बीएसपी की यूपी में घटती ताकत को लेकर मायावती सवालों के घेरे में हैं. तो वहीं, मायावती ने 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर विपक्षी दलों पर हमला किया था. मायावती ने कहा था कि जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त विरोधी पार्टियों और उनकी सरकारों के आगे बहुजन समाज पार्टी का आंदोलन झुकने वाला नहीं है. gettyimages-144782656-612x612.jpg