पुलिस द्वारा किया जा रहा है मेरी सुरक्षा से खिलबाड़ : शंखधार

in #political3 months ago

IMG-20240419-WA0354.jpg
पुलिस द्वारा किया जा रहा है मेरी सुरक्षा से खिलबाड़ : शंखधार।

मिलक। भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा है कि मिलक पुलिस द्वारा मेरी सुरक्षा से खिलबाड़ किया जा रहा है अगर भविष्य में मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी सभी ज़िम्मेदारी मिलक पुलिस की होगी। आदेश शंखधार ने बताया कि वह हमेशा किसानों के हितों को लेकर संघर्ष करते रहते हैं जिस कारण क्षेत्र के कुछ दबंग, दलाल, सूदखोर, भूमाफिया, गुण्डा, ठेकेदार, प्रापर्टी डीलर जान के दुश्मन बन चुके हैं। और अभी तक चार बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। तथा माफियाओं द्वारा पुलिस से मिली भगत करके मेरे खिलाफ़ दो फर्जी मुकद्दमा भी पंजीकृत कराए जा चुके हैं। जिनमें साक्ष्यों के अभाव में अंतिम रिपोर्ट लगाई जा चुकी हैं। लेकिन क्षेत्र कुछ बड़े बड़े दलाल अभी भी जान के दुश्मन बने हुए हैं। पुलिस द्वारा कई बार दो दो सुरक्षा कर्मी भी उपलब्ध कराए गए और पुलिस द्वारा स्वयं ही हटा लिए गए हैं। ऐसे ही वर्तमान में 28 मार्च को एक सुरक्षा कर्मी नियुक्त किए गया था जिसे 17 अप्रैल को बिना कुछ बताए ही हटा लिया गया है। जबकि वर्तमान में अत्याधिक जान का खतरा बना हुआ है। और बार बार सुरक्षा देना और फिर उसे हटा लेना यह मेरी सुरक्षा से खिलबाड़ है तथा समाज में मेरा मज़ाक उड़ाया जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ लोगों के कहने पर पुलिस इस प्रकार का व्यवहार कर रही है। इसी के विरोध में सोमवार को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक मात्र एक घंटे का मौन धरना प्रदर्शन पटेल पार्क मिलक में किया जाएगा। जिसकी सभी जिम्मेदारी मिलक पुलिस की होगी।

ब्यूरो रिपोर्ट रामनाथ गोस्वामी।