एटक मध्य प्रदेश कि मध्य प्रदेश सरकार के आला अधिकारी से हुई सार्थक वार्ता

in #political2 years ago

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक मध्य प्रदेश कि मध्य प्रदेश सरकार के आला अधिकारी से हुई सार्थक वार्ता
अनूपपुर। अशोक शाह आईएएस अपर सचिव महिला बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन के साथ कामरेड विभा पांडे कामरेड गायत्री बाजपेई एवं कामरेड रानी द्विवेदी की लंबी वार्ता एवं समझौता 16 सितंबर 2022 को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक मध्य प्रदेश की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक साकिर सदन भोपाल में प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड गायत्री बाजपेई की अध्यक्षता में एवं प्रांतीय महासचिव कामरेड विभा पांडे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ सीधी सागर जबलपुर भोपाल एवं तमाम जिलों के कार्यकर्ता बैठक में मौजूद थे ट्रेन बंद हो जाने की वजह से अनूपपुर शहडोल एवं सिंगरौली के कार्यकर्ता बैठक में नहीं पहुंच पाए थे बैठक में ही सारी कार्यकर्ताओं ने सरकार के शीर्षस्थ अधिकारी से बात करने की इच्छा जताई तत्पश्चात एटक के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह ने अपर सचिव अशोक साह से बात किया और सायं 6 का समय निर्धारित किया गया। कामरेड हरिद्वार सिंह के साथ में कामरेड गायत्री बाजपेई कामरेड विभा पांडे एवं कामरेड रानी द्विवेदी अशोक शाहजी से मुलाकात किए करीब डेढ़ घंटे की मुलाकात के दौरान कई बिंदुओं पर सार्थक चर्चा हुई। अशोक शाह ने डायरेक्टर महिला बाल विकास विभाग भोसले साहब को भी चर्चा के दौरान बुला लिया था बातचीत प्रारंभ होते ही अशोक शाह जी ने कहा की किसी संगठन के साथ मेरी यह पहली बैठक है उन्होंने हर सवाल पर बातचीत किया और बैठक में उपस्थित डायरेक्टर को निर्देशित किया की समाधान के संबंध में तत्काल पत्र जारी करें प्रतिनिधि मंडल के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नई ड्रेस के नाम पर जो साड़ी दी जा रही है उस पर आपत्ति व्यक्त की गई तो श्री अशोक शाह ने तत्काल निर्देश दिया की पुराने ड्रेस आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुहैया कराए जाएं प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित नेत्रियों में जो स्वयं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी हैं यह बात उठाई की 2013 से उन्हें रजिस्टर नहीं दिया जा रहा है अपर सचिव ने तत्काल निर्देश दिया की रजिस्टर दिए जाएं प्रधानमंत्री मात्री वंदना के लिए 100 रुपए प्रोत्साहन राशि दिए जाने की भी बात उन्होंने की 2018 से प्रतिमाह 15 सौ रुपए की कटौती की जा रही है कटौती के संबंध में उन्होंने कहा जो फैसला न्यायालय से होगा वही माना जाएगा ऐसा लगा कि मध्य प्रदेश सरकार 15 सौ रुपए देने के पक्ष में नहीं है पोषण ट्रैकर एप सेकाम करने के लिए हिंदी वर्जन का होना जरूरी है इस पर भी अपर सचिव ने सकारात्मक निर्णय लिया जहां-जहां आंगनवाड़ी केंद्र किराए के घर में लगाए जाते हैं उनका किराया तत्काल दिया जाए। यह भी मांग की गई पोषण ट्रैकर एप्स से काम करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाए विभाग के अलावे दूसरा किसी भी प्रकार का काम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से न कराया जाए 10 हजार रुपए मानदेय एकमुश्त 5 तारीख तक दिए जाएं टुकड़ों में मानदेय का भुगतान न किया जाए इस पर अपर सचिव साहब ने कहा एक, 2 महीने के अंदर यह विसंगति खत्म हो जाएगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित किया जाए यदि शासन नियमित नहीं करती है तो 21 हजार रुपए मानदेय किए जाएं सेक्टर मीटिंग आंगनवाड़ी केंद्र में ही होना चाहिए सुपरवाइजर बनाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को परीक्षा में प्राथमिकता दिए जाएं बाहर से सुपरवाइजर पद के लिए अभ्यर्थी को आमंत्रित न किए जाएं इन सभी सवालों पर गंभीरता से प्रतिनिधी मंडल चर्चा किया और अशोक शाह अपर सचिव एवं श्री भोंसले डायरेक्टर महिला बाल विकास ने त्वरित कार्यवाही की आश्वासन दिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड गायत्री बाजपेई प्रांतीय महासचिव कामरेड विभा पांडे एवं सीधी जिले की अध्यक्ष कामरेड रानी द्विवेदी ने संयुक्त बयान में मध्य प्रदेश के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों से अपील किया है के अधिक से अधिक संख्या में हमारे साथ आप जुड़े एटक के सदस्य बने संघर्ष करें और निश्चित रूप से सफलता आपके साथ रहेगी उन्होंने चर्चा के दौरान बुलंद नारी शक्ति के द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के दौरान कई बहनों को बर्खास्त करने एवं मृत्यु उपरांत बहनों को सरकार के द्वारा समुचित मदद नहीं करना के सवाल को भी अशोक शाह के पास उठाया उन्होंने कहा कितने केस है और कहां-कहां के केस है अगली मुलाकात में जरूर एटक प्रतिनिधिमंडल उन बर्खास्त बहनों के बारे में भी चर्चा करेगी उन्हें रोजगार में दिलवाने का प्रयास करेगी जो आर्थिक रूप से तबाह हो चुके हैं।

Sort:  

Gaytri bajpai is my mother 🥰