भाजपा युवा मोर्चा की टीम विधानसभा चुनाव को लेकर हुई सक्रिय

in #political2 years ago

771a006dbeac4a12a804e52ef0b02827.jpg

आज बिलाड़ा शहर युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक युवा मोर्चा अध्यक्ष श्रवण सीरवी के नेतृत्व में आयोजित हुई । मुख्य वक्ता के रूप में बिलाड़ा विधानसभा के विस्तारक धर्मवीर कीर रहे। भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करने हेतु हर बूथ पर बैठक ले रहे हैं संगठन मजबूत कर रहे और हर मंडल पर कार्यकर्ता से मुलाकात कर विभिन्न पहलू को लेकर चर्चा कर रहे हैं भाजपा युवा मोर्चा की टीम को सक्रिय करने हर बूथ पर बैठक लेकर सभी कार्यकर्ता को सक्रिय कर रहे हैं। युवा मोर्चा अध्यक्ष ने शहर मंडल का युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया और युवा मोर्चा के सक्रिय सदस्यों को प्राथमिकता दी गई l विस्तारक धर्मवीर कीर ने बताया कि जो भी कार्यकर्ता सक्रिय रुप से निस्वार्थ भाव से पार्टी के लिए कार्य करेगा उन्हीं कार्यकर्ताओं को पार्टी में प्राथमिकता दी जाएगी और सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रुप से पार्टी के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी विधानसभा चुनाव एक मिशन लेकर चले उसके लिए मार्गदर्शन दिए। युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से आह्वान किया की सभी सदस्य एक टीम के रूप में काम करेंगे पद कोई भी पद छोटा या बड़ा नहीं होता सबसे अहम पार्टी है हमें उसकी विचारधारा और निर्देशों का पालन करना तभी हम सब मजबूत बनेंगे। अतः उन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए कार्यकारिणी को विस्तारित किया उनमें कई सक्रिय सदस्य जिन्हें अहम पद युवा मोर्चा की टीम में दिए गए उन सभी सदस्यों को बीजेपी पार्टी का दुपटा पहना कर स्वागत किया। युवा मोर्चा बिलाड़ा नगर मंडल की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष पद पर राजेंद्र कीर, दिनेश पटेल, देवी सिंह भिवराज, महामंत्री पद पर महेंद्र सेन और दीपक लक्षकार तथा मंडल मंत्री देवेंद्र सिंह राठौड़, अश्विनी दाधीच,विक्रम चौहान, चिमन सिंह बर्फा, लक्ष्मण पटेल, ललित अरोड़ा, नरेश पालावत आईटी प्रभारी वीरेंद्र भीवराज कोषाध्यक्ष राजू मेघवाल मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र लक्षकार मंडल प्रवक्ता राहुल साहू कार्यालय मंत्री हेमंत सिंह राजपुरोहित कार्यालय प्रभारी उमेश पटेल सोशल मीडिया प्रभारी निर्मल दाधीच,मनीष पारीक,पारस पटेल,राकेश भार्गव, दीपक सेन, माला राम पटेल, दशरथ सिंह को दायित्व दिए गए।