केंद्रीय केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का जोधपुर आगमन

in #political2 years ago

IMG-20220820-WA0027.jpg ,, जोधपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत ,,
रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले जालौर सुराणा गांव के लिए के लिए आज प्रातः 10:30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से जोधपुर सर्किट हाउस पहुंचे,, यहां पहुंचकर प्रेस मीडिया से मुखातिब हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बताया कि जालौर में जो ऊंच-नीच के भेदभाव के कारण 9 वर्षीय बालक इंद्र कुमार की मटकी से पानी पीने के कारण पीटने पर उपचार के द्वारा मृत्यु हो जाती हैं यह लोकतंत्र के लिए एवं सामाजिक दृष्टिकोण के लिए घातक हैं आजादी के 75 वा अमृत महोत्सव पूरे देश भर में मनाया जा रहा है लेकिन राजस्थान में दुराचार के चलते,, दलितों साधु-संतों पर अत्याचार बढ़ा हैं ऐसी घटनाएं राजस्थान के लिए शर्मसार कर देने वाली हैं ,, बालक के परिजनों को मुआवजा देने के साथ एवं न्याय देने के साथ भी राजस्थान सरकार द्वारा भेदभाव किया जा रहा है ,, प्रेस मीडिया से मुखातिब होने के पश्चात सड़क मार्ग से कार द्वारा केंद्रीय मंत्री श्री आठवले शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के पूर्व सदस्य अशोक झालामंड,, आरपीआई नेता डॉ. नवरत्न गुसाईंवाल,, श्री गजेंद्र सिंह तवर ,, आरपीआई नेता मुंबई दीपक पटेल ,, नितिन शर्मा,, राधा मोहन सैनी नितिन शर्मा के साथ जालौर के सुराणा गांव एवं राजपुरा के लिए रवाना हुए !
माटी कला बोर्ड के पूर्व सदस्य अशोक झालामंड एवं दीपक पटेल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले रात्रि विश्राम जोधपुर में करेंगे एवं प्रातः अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे उसके पश्चात वायु यान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे !