भ्रष्टाचार किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा - लादू लाल तेली

in #political2 years ago

पार्षद अपनी छवि सुधारें ,जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दें
IMG-20220625-WA0027.jpg
भीलवाड़ा 25 जून भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने भीलवाड़ा शहर के 30 से अधिक पार्षदों की महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिला कार्यालय में ली
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया की कई पार्षदों द्वारा विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं भ्रष्टाचार दलाली की शिकायत मिलने के बाद आज भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने भाजपा पार्षदों की एक महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिला कार्यालय में ली इस दौरान नगर परिषद सभापति राकेश पाठक भी उपस्थित थे
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने नगर परिषद के पार्षदों की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा संगठन द्वारा नगर परिषद चुनाव में विश्वास करके पार्षदों को टिकट दिए और जनता ने भाजपा पार्टी की नीति एवं विकास के आधार पर पार्षदों को जिताया लेकिन कई पार्षदों द्वारा संगठन आमजन के हित के बजाय निजी हित पर काम किया जा रहा है जो कि संगठन हित में नहीं है
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने चेतावनी देते हुए सभी पार्षदों को कहा की अफसरों से मिलीभगत की जो शिकायतें भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही है किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सभी पार्षदों को चेतावनी देते हुए कहा कि आमजन की सेवा के बजाय नगर परिषद में पार्षदों द्वारा ठेकेदारी कमीशन बाजी भ्रष्टाचार अफसरों से मिलीभगत की शिकायत मिलने पर भाजपा संगठन द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए पार्षदों को निलंबित करने का काम करेगी और कहा कि किसी भी पार्षद द्वारा भाजपा संगठन की छवि धूमिल करने की कोशिश की जाती है तो वह कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, साथ ही ऐसे पार्षदों की सूची बनाकर प्रदेश संगठन को भिजवाई जाएगी
भाजपा जिलाध्यक्ष तेली ने आह्वान किया कि सभी पार्षद अपने अपने वार्ड में वार्ड वासियों के जनहित के काम को प्राथमिकता दें वार्ड के विकास में अपना योगदान दें अपने अपने वार्ड को शहर को स्वच्छ सुंदर बनाएं ओर भाजपा संगठन के कार्यों कार्यक्रमों में सहभागी बने
इस दौरान नगर परिषद उपसभापति राम नाथ योगी भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक राजकुमार आचलिया ओर 30 से अधिक नगर परिषद के पार्षद बैठक में उपस्थित थे
विदित रहे की वार्ड नंबर 29 के पार्षद लक्ष्मी सेन एवं पार्षद पति मुकेश सेन के एसीबी द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार होने के बाद भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने तुरंत प्रभाव से दोनों को भाजपा संगठन से निलंबित कर दिया थाIMG-20220625-WA0028.jpg