1 से 15 अगस्त तक पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

in #political2 years ago

भीलवाड़ा, 31 जुलाई। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 1 से 15 अगस्त तक पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से जिले में ऐतिहासिक स्मारकों व पर्यटन स्थलों पर राजस्थान की लोक संस्कृति विविधता से परिपूर्ण लोक कलाओं पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुती का आयोजन किया जाएगा।

InShot_20220421_110147147.jpgपर्यटन विभाग अजमेर संभाग के उपनिदेशक श्री संजय जौहरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्दशानुसार कार्यक्रमों में स्थानीय लोक कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी । आज़ादी का अमृत महोत्सव केंद्र व राज्य सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसे आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुरू किया गया है। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भिन्न दिवसो को विभिन्न ऐतिहासिक स्मारकों व पर्यटन स्थलों, यथा सूचना केंद्र, लव गार्डन, भीलवाड़ा इत्यादि स्थानों पर प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे के दौरान आयोजित की जावेगी। 1 अगस्त को सूचना केंद्र के बाहर एक ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी।