प्रथम बार मां संचियाय की पालकी यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का ज्वार

in #political2 years ago

IMG-20220930-WA0084.jpgमहा लक्ष्मी मंदिर स्टेशन रोड से गांधी मूर्ति,सूरजपोल,वीडी नगर,शिवाजी सर्कल,जनता कॉलोनी होते हुए आर्दश नगर रत्नेश्वर महादेव मंदिर में समापन हुआ जहा मां संचियाय की महा आरती हुई, प्रसादी का लाभ प्रकाश चंद सुरेश कुमार वडेरा परिवार ने लिया जिनका मां संचियाय भक्त मंडल ने मोमेंटो,माला और डुप्पते से स्वागत किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पाली विधायक ज्ञानचंद पारख सहित पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा,पार्षद दिलीप चौधरी,विकास बुबकिया,ओमप्रकाश स्वामी, हिना कांतिलाल वैष्णव,पुष्पा किशोर सोमनानी,सुनील गुप्ता,सुनील पौदार,अशोक बाफना,मानवेंद्र सिंह भाटी,मनीष बोहरा,जितेंद्र बोथरा, सहित बाड़मेर ग्रुप के भारी संख्या में पुरुष महिला उपस्थित रहे । पालकी यात्रा में भक्त जन नाचते गाते,मां की भक्ति में झूम उठे,अजीज कोहिनूर नवकार बैंड और नासिक ढोल आकर्षक रहे, पालकी में मां संचियाय की आकर्षक तस्वीर नाथद्वारा से मंगवाई गई जो पूरे रास्ते में विभिन्न मार्गो पर आमजन ने भी स्वागत कर मां संचियाय के दर्शन किए। मां संचियाय भक्त मंडल ने हर वर्ष पालकी यात्रा निकालने की घोषणा भी की,इस हेतु वर्ष 2023 के प्रसादी के लाभार्थी का नाम भी कार्यक्रम में आ गया, सविता बेन भीमराज सिंघवी ने कहा की पालकी यात्रा के सफल कार्यक्रम को देखते हुए उनका भी मन बना की वे भी प्रसादी का लाभ लेवे और आने वाले वर्ष की पालकी यात्रा में उनके परिवार की तरफ से प्रसादी होगी, रत्नेश्वर महादेव में पालकी यात्रा समापन पर सैकड़ो भक्त जन ने वहा रखे दान पात्र में जीव दया राशि भी भेट की