देखें:गांधी परिवार से अध्यक्ष नहीं बनने पर कांग्रेस में टूट का खतरा', बोले- सांसद प्रमोद तिवारी

1193300-sonia.jpgकॉंग्रेस में अध्य्क्ष पद को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस का अध्यक्ष गांधी परिवार से बनना चाहिए। नहीं तो पार्टी में टूट का खतरा है। तिवारी ने आरोप लगाया है कि भाजपा ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह काम कर रही है। राजधानी जयपुर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में प्रेस वार्ता में प्रमोद तिवारी ने कहा कि लूट से बचाने के लिए जनजागरण के लिए भारत जोड़ो यात्रा की जरूरत पड़ी है। तिवारी ने कहा कि एक वीडियो तेजी से चल रहा है। मैं ईडी से बोल रहा हूं। जवाब मिलता है मैंने तो भाजपा ज्वाइन कर ली है। जवाब मिलता है। साॅरी रोंग नंबर। ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का डर दिखाया जा रहा है। बहुत से लोग डरे हुए है राजनेता। अगर उनके बीच कोई खड़ा है तो तिरंगा झंडा लेकर कांग्रेस का कार्यकर्ता और हमारे नेता राहुल गांधी खड़े हैं।प्रमोदी तिवारी ने कहा कि काम अंग्रेज करते थे वही काम आज केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी कर रही है। देश का इतिहास साक्षी है,जब-जब हमें धर्म और भाषा के नाम पर बांटा गया हैं तो हम कमजोर ही नहीं बल्कि गुलाम हुए हैं और जब धर्म और जाति से ऊपर उठकर काम किया है तो देश मजबूत हुआ है और भारत एक बड़ी ताकत बनकर उभरा है।