रोड शो के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने रेवड़ी कल्चर पर साधा निशाना

in #political2 years ago

Screenshot_2022-11-20-19-00-38-86.jpg

दिल्ली में 250 निगम सीटों पर होने वाले निगम चुनाव में अब सभी राजनीतिक पार्टियों और उनके उम्मीदवारों ने जीत की हुंकार भरते हुए अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. रविवार को दिल्ली की सड़कों पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां दिल्ली के अलग अलग इलाकों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने मोर्चा संभालते हुए पदयात्रा निकाली. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के रोहिणी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रोहिणी निगम वार्ड में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के नेतृत्व ने रोड शो किया गया. इस रोड शो के दौरान आस पास के निगम प्रत्याशी भी मौजूद रहे. साथ ही भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थको का हुजूम भी देखने को मिला. यह रोड शो जयपुर गोल्डन अस्पताल से शुरू की गई, जो विभिन्न मार्केट और चौक चौराहे से होते हुए अवंतिका मार्केट में समाप्त हुई. इस रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश एवं उत्साह का माहौल भी साफ देखने को मिल रहा था. तमाम चौक चौराहा भाजपा जिंदाबाद और एमसीडी में फिर से भाजपा का नारा गुंजायमान हो उठा. इस मौके पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि ये चुनाव विकास के मुद्दे पर होने वाला है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो विकास हुआ है वो किसी से छिपा नहीं है. साथ ही उन्होंने रेवड़ी कल्चर पर तंज कसते हुए कहा कि यहां इस बार जनता मुफ्त की रेवड़ी को नकारने वाली है.
आपको बता दें कि आज राजधानी दिल्ली के अलग अलग इलाकों में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री और तमाम दिग्गज नेताओं के नेतृत्व में रोड शो करते हुए भाजपा ने आज से आधिकारिक तौर पर अपना चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है. दिग्गज नेताओं के नेतृत्व में इस पहले ही रोड शो भाजपा ने यह साफ कर दिया है कि वो चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकने की कवायद में जुट गई है. गौरतलब है कि दिल्ली में आगामी 4 दिसंबर को 250 निगम सीटों पर चुनाव संपन्न किए जायेंगे. इस चुनाव के मद्देनजर तमाम प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी फेहरिस्त में भाजपा द्वारा यह रोड शो किया गया.