सुल्तानपुरी में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में विशाल रोड शो किया

in #political2 years ago

kmc_20221130_205314.jpg

दिल्ली में आगामी 4 दिसंबर को होने वाले निगम चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे अब चुनाव प्रचार अभियान अब तेज हो गया है. 250 निगम सीटों पर होने वाले चुनाव में अब सभी राजनीतिक पार्टियों और उनके उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. विशेषतौर पर भाजपा ने इस चुनाव प्रचार में अपने तमाम मंत्रियों को उतार दिया है. बुधवार को दिल्ली के अलग अलग इलाकों में तमाम दिग्गज नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के सुल्तान पुरी में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के नेतृत्व ने रोड शो किया गया. इस रोड शो के दौरान आस पास के निगम प्रत्याशी भी मौजूद रहे. साथ ही भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थको का हुजूम भी देखने को मिला. यह रोड शो सुल्तानपुरी की विभिन्न गलियों और चौक चौराहों से होती हुई निकाली गई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लोगों का अभिवादन करते हुए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भारी जनसमर्थन की अपील की. इस रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश एवं उत्साह का माहौल भी साफ देखने को मिल रहा था. तमाम चौक चौराहा भाजपा जिंदाबाद और एमसीडी में फिर से भाजपा का नारा गुंजायमान हो उठा. इस मौके पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि लोगों में पीएम मोदी के प्रति उत्साह साफ देखने को मिल रहा है. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले समय में दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार होगी, जिसकी शुरुआत निगम चुनाव से होने जा रही है. तमाम मंत्रियों के मैदान में उतरने पर उन्होंने कहा कि चुनाव कोई भी हो भाजपा के तमाम केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री भाजपा का कार्यकर्ता के रूप में प्रचार करने पहुंचता है.
आपको बता दें कि आज राजधानी दिल्ली के अलग अलग इलाकों में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री और तमाम दिग्गज नेताओं के नेतृत्व में रोड शो और जनसभा का आयोजन किया गया. दिग्गज नेताओं के नेतृत्व में इस चुनावी प्रचार से भाजपा ने यह साफ कर दिया है कि वो चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकने की कवायद में जुट गई है. और इस चुनाव को वो किसी भी रूप मे हल्के में नहीं लेने वाली है. गौरतलब है कि दिल्ली में आगामी 4 दिसंबर को 250 निगम सीटों पर चुनाव संपन्न जायेंगे. चुनाव प्रचार के अंतिम पड़ाव में पहुंचते हुए अब तमाम प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी फेहरिस्त में भाजपा द्वारा यह रोड शो किया गया.