प्रशासन ने निकाला फ्लैगमार्च, निर्भीक रूप से हो मतदान

एसडीएम, तहसीलदार भी रहे रूटमार्च में शामिल:-

नगर. आगामी लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण कराने तथा भयमुक्त मतदान कराने को लेकर प्रशासन व पुलिस पूरी मेहनत के साथ क्षेत्र में दौरा कर रहे है ।
सोमवार को कस्बे के मुख्य मार्गों से उपखण्ड अधिकारी अनुराग हरित के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ की कम्पनी के साथ फ्लैगमार्च निकाला । एसडीएम अनुराग हरित व पुलिस उपाधीक्षक आशीष प्रजापत ने बताया कि क्षेत्र में लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सक्रिय है । और चुनावों को ज्यादातर व्यवस्था भी पूर्ण कर ली गई ।है ।लोग अपने मत का प्रयोग बिना किसी दबाब में या बिना किसी भय के करें । इसके लिये पुलिस ने लोगों से मिलकर भी समझाई कर रही है । निष्पक्ष रूप से मतदान हो और भयमुक्त मतदान हो इसके लिये पुलिस वनरेवल बूथों पर भी लोगों से समझाइस कर रही है । इसके साथ ही नगर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी फ्लैगमार्च किया गया । इस दौरान तहसीलदार अंकित गुप्ता, थानाधिकारी विनोद मीणा भी मौजूद रहे !
IMG-20240415-WA0002.jpg