पुलिस भर्ती परीक्षा में 24 घंटे तैनात रहकर वार्डन्स ने किया अभ्यर्थियों का सहयोग

in #police14 days ago

1000386518.jpg

झांसी। पुलिस भर्ती परीक्षा में 30 से 31 अगस्त तक बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को नागरिक सुरक्षा कोर झांसी के नगरा व कोतवाली प्रखंड के वार्डन्स द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व सार्वजनिक चौराहों पर सहायता शिविर लगाकर नागरिक सुरक्षा कोर के उपनियंत्रक जय राज तोमर के नेतृत्व में 24 घंटे तैनात रहकर अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रो की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें केन्द्रो तक पहुंचाने की भी व्यवस्था की गई।

1000386586.jpg

आपको बता दे कि डिवीजनल वार्डन एवं घटना नियंत्रण अधिकारी /मीडिया प्रभारी कुमारी प्रगति शर्मा ने बाहर से आए हुए अभ्यर्थियों को जलपान भी करवाया। जिसमे झांसी जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस व नगर मजिस्ट्रेट विद्येश कुमार द्वारा सहायता शिविरों का भ्रमण कर वार्डन्स द्वारा की जा रही सेवाओं को देखकर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।

1000386502.jpg

इस अवसर पर चीफ वार्डन आनंद सक्सेना, डिप्टी चीफ शील कोपरा, प्रभारी सहायक उपनियत्रंक सुमित गौर, डिवीजनल वार्डन कोतवाली व नगरा, डिप्टी डिवीजनल वार्डन, स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन, स्टाफ ऑफिसर टू डिवीजनल वार्डन, समस्त घटना नियत्रंण अधिकारी, पोस्ट वार्डन्स, सेक्टर वार्डन्स, एवं फायर फाइटर्स बडी संख्या में तैनात रहे।

1000386506.jpg