बड़ागांव थाना पुलिस ने सर्राफा बाजार में डकैती डालने से पहले ही पकड़े तीन शातिर बदमाश

in #police5 months ago

1000105692.jpg

झांसी। झांसी जनपद की बड़ागांव थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सर्राफा बाजार में डकैती डालने से पहले ही पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को पकड़ लिया जबकि अन्य भागने में सफल हो गए। पुलिस ने बदमाशों के पास से गैस सिलेंडर, गैस कटर और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ सम्बधित धाराओं के तहत कार्यवाही की है। एसएसपी झांसी के निर्देश पर बड़ागांव थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ गश्त करते हुए चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान 9 तारीख को पुलिस को पता चला कि टाकोरी क्रासिंग के पास कुछ संदिग्ध युवक है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची। जिससे वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से 3 शातिर बदमाशों को पकड़ लिया जबकि दो भागने में सफल हो गए। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशो के पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस, गैस सिलेंडर, कटर समेत अन्य उपकरण बरामद किए। तीनों को थाने लाया गया। जहां उन्होंने पूछतांछ में अपना नाम विशाल कुशवाहा, विकास विश्वकर्मा निवासी टाकोरी थाना बड़ागांव और आकाश निवासी बरिया मोहल्ला कोछाभावन थाना नवाबाद बताया। वहीं भागे हुए बदमाशों के नाम रवि साहू निवासी टीकमगढ़ और अरुण पांचाल निवासी टीकमगढ़ बताया। पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को जो बताया वह सुनकर सब चौंक गए।

1000106912.jpg

पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि तीनों बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सर्राफा बाजार में डकैती डालने की योजना बनाई थी। इसके लिए उन्होंने पहले कई दिनों से रैकी। जिसका वीडियो भी बनाया और कागज पर एक नक्शा भी बना रहा था। जिससे वह वारदात के बाद पुलिस की नजरों से आसानी से निकल सकें। लेकिन थाने की पुलिस को इसकी भनक हो गई और पुलिस ने उन्हें धरदबोचा। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ सम्बधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।