ख़लीलाबाद कोतवाली पुलिस चौराहे पर खड़ी होकर जबरन अपने पक्ष में करा रहा है ओटिंग

in #police2 years ago

Screenshot_20220804-094513_Gallery.jpg

उतर प्रदेश से समस्त जनपदों में अब जिले थाने और चौकी स्तर पर ट्वीटर पर आम जनमानस से पुलिस की कार्य प्रणाली कैसी है इसको लेकर ओटिंग का कार्य चल रहा है । जनमानस को पुलिस का ट्विटर एकाउंट खोलकर खुद ही ओटिंग करना है कि आपके थाना , कोतवाली और चौकी के पुलिस की कार्य प्रणाली अति उत्तम है या खराब या थोड़ा उत्तम जैसे शब्दों पर टिक करके ओटिंग करना है इससे पुलिस महकमा के आला अधिकारियो को पुलिस व्यवस्था की जानकारी मिल सकेगी और ठीक न रहने पर इसमें समय पर पुलिस की कार्य प्रणाली को ठीक किया जाएगा ।
Screenshot_20220804-094526_Gallery.jpg

लेकिन सन्तकबीरनगर जिले के ख़लीलाबाद कोतवाली पुलिस मेहदावल चौराहे पर लोगो को रोककर जबरन ही पुलिस की कार्य प्रणाली को उत्तम पर टिक कराया जा रहा है जो गलत है इसमें कोतवाल विजय नरायन प्रसाद , अपराध निरीक्षक दुबे जी , एसएसआई राकेश मिश्रा , और बरदहिया चौकी इंचार्ज वीरेंद्र मिश्रा सहित महिला और पुरुष पुलिस कर्मी सहयोग कर जबरन ओटिंग का कार्य करा रहे है और जनता मजबूर होकर पुलिस की कार्य प्रणाली को अति उत्तम पर टिक करने को मजबूर है जबकि समय रहते जनता खुद नही जगी तो आने वाकई दिनों में इसका खामियाजा किसी और को नही बल्कि आम जनता को ही भुगतना पड़ेगा । इसमें पुलिस महकमा के आला अधिकारी एसपी और एसपी को रोक लगाना चाहिए । जिससे जनता पुलिस के असली चेहरे को ट्विटर के माध्यम से उजागर कर सके और इसमें बदलाव किया जाय जिससे पुलिस की कार्य प्रणाली बेहतर हो सके ।Screenshot_20220804-094513_Gallery.jpg