आगरा के चौराहे नो एक्टिविटी जॉन होंगे और चौराहों से हटाए जाएंगे अतिक्रमण - एडीजी ट्रैफिक

in #police10 months ago

Screenshot_20231125_200250_Gallery.jpg

  • अपर पुलिस महानिदेशक ट्रेफिक ने आगरा की ट्रेफिक व्यवस्था को सड़कों पर उतर देखा

  • आगरा की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए एडीजी ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

आगरा। ताज नगरी में G 20 का आयोजन किया गया था जिसमें ट्रैफिक की व्यवस्था को बेहतर किया गया था।। जी 20 में की गई ट्रैफिक की व्यवस्था पूरे प्रदेश में सराही गई है, लेकिन आज भी आगरा के कई चौराहों पर एंक्रोचमेंट देखा जा सकता है। आगरा के तमाम चौराहा पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक ट्रैफिक बदुजू देवा बेहद सख़्त दिखाई दिए। एडीजी ट्रैफिक ने आगरा के पुलिस आयुक्त और एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक अरुण चंद्र को ट्रैफिक की व्यवस्था सुधारने के दिशा निर्देश दिए हैं।। एडीजी ने यह भी हिदायत दी गई है कि चौराहों को नो एक्टिविटी जॉन बनाया जाएं ।। आगरा पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक ट्रैफिक ने शहर के कई चौराहों का मुआयना किया और उसके बाद आगरा के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर मीडिया से मुखातिब हुए ।। उन्होंने कहा कि आगरा पुलिस और ट्रैफिक की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को सुगम यातायात उपलब्ध कराए ।। एडीसी ने इस दौरान कहा कि आगरा को कुछ उपकरणों एवं संसाधनों की कमी है, इस कमी को पूरा करने के लिए शासन तक भेजने का काम करेंगे।

Sort:  

Bhaiya meri post bhi like kr diya kro

जी