साइबर फ्राड के माध्यम से से उड़ाए गए रूपये को खाते में कराया वापस

in #police2 years ago

JimZK77j_400x400.jpg
संतकबीरनगर जिले के एसपी सोनम कुमार द्वारा जनपद में साइबर अपराधों की रोकथाम व साइबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु साइबर सेल सहित जनपद के समस्त थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क को निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देश के क्रम में साइबर हेल्प डेस्क टीम थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए व्यक्ति के खाते से साइबर फ्राड के माध्यम से उड़ाए गए 15,000 रुपये को वापस कराया गया है । विवरण निम्नवत हैः-
थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर साइबर क्राइम टीम को थाना स्थानीय के साइबर पुलिस पोर्टल पर दिनांक 21.07.2022 को प्राप्त आनलाइन शिकायत में आवेदक श्री विनय सिंह निवासी दुबौली थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा अवगत कराया गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मो0नं0 8691957901 व 9696113093 के माध्यम से काल / वाट्सएप करके आवेदक को डेवलपर कोर्स के नाम पर उसके EQUITAS SMALL FINANCE BANK LIMITED ACCOUNT NO - 100022772361 से 15000/- रुपया दिनाँक 06.07.2022 को अपने PAYTM PAYMENT BANK खाते में लिया गया है। इस सूचना पर थाना कोतवाली खलीलाबाद के साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए सम्पूर्ण धनराशि 15,000 रुपया को आवेदक के खाते में वापस कराया गया जिस पर पीड़ित द्वारा प्रसन्नता प्रकट करते हुये पुलिस को धन्यवाद दिया गया ।
नोटः- आपके साथ यदि किसी भी तरह का साइबर अपराध घटित होता है तो इसकी सूचना तत्काल टोल फ्री नं0- 1930 या 112 पर काल करें, साथ ही साइबर अपराध पोर्टल (https://cybercrime.gov.in) पर शिकायत रजिस्टर करें ।

Sort:  

बढ़िया खबर