मिशन शक्ति कार्यक्रम"साथ -साथ" टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल ।

in #police2 years ago

IMG-20220911-WA0064.jpg
जनपद-संतकबीरनगर
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सोनम कुमार के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन के क्रम में आज दिनांक 11.09.2022 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सरोज शर्मा एवं नियुक्त सदस्य श्री रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 03 मामलें आयें, सभी मामलों में सुलह समझौता करवाया गया ।
• श्रीमती सुधा पत्नी प्रदीप निवासी भैंसाखुर्द थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष प्रदीप कुमार पुत्र लक्ष्मन निवासी उपरोक्त के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद था इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
• श्रीमती पूजा पुत्री जवाहिर निवासी पड़ोखर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संकतबीरनगर व द्वितीय पक्ष मोहन पुत्र अर्जुन निवासी मेहदीकुंडन थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
• श्रीमती हमीदुन खातून पुत्री अब्दुल गफ्फार निवासी मेउसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर व द्वितीय पक्ष हैदर अली पुत्र अब्दुल मजीद निवासी परसा झकरिया थाना दुधारा जनपद संकबीरनगर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

Sort:  

Very good