गाजियाबाद में लापता तीन बहनों को पुलिस ने शिमला से किया बरामद

in #police10 days ago

गाजियाबाद 06 सितंबर (डेस्क):-गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के राम पार्क कॉलोनी से लापता हुई तीन बहनों को पुलिस ने शिमला से ढूंढ निकाला। परिजनों से किसी बात पर नाराज होकर तीनों बहनें बिना किसी को बताए घर से चली गई थीं। परिजनों ने जब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस ने खोजबीन शुरू की और तीनों को शिमला रेलवे स्टेशन के पास से बरामद किया। पुलिस ने उनकी सुरक्षित वापसी की सूचना परिजनों को दे दी है।

1000022833.jpg

ट्रॉनिका सिटी के निवासी जगसरन ने अपनी तीन बेटियों के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। बेटियां मानसी (21), मनीषा (20) और जिया रानी (15) बीते शनिवार को अचानक घर से लापता हो गई थीं। परिजनों ने उन्हें हर संभव स्थान पर ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस की मदद ली, जिसने जांच शुरू कर दी थी।

जांच के दौरान पुलिस को तीनों बहनों की लोकेशन शिमला में मिली, जहां से पुलिस ने उन्हें बरामद किया। बहनों ने बताया कि वे किसी पारिवारिक विवाद के कारण नाराज थीं और घर से दूर जाने का फैसला किया था। वे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचीं और वहां से शिमला जाने वाली ट्रेन में बैठ गईं। तीनों का इरादा घर से दूर जाकर नए जीवन की शुरुआत करने का था।

एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि पुलिस ने तीनों बहनों को शिमला से सुरक्षित वापस लाकर परिजनों से मिलवा दिया है। उन्हें अब बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के सामने पेश किया जाएगा और परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस की तत्परता से तीनों बहनों की सुरक्षित वापसी संभव हो पाई है, और परिजन अब राहत की सांस ले रहे हैं।