2,48,000 रुपयों को हडपने के उद्देश्य से वादी ने ही रची थी की लूट की झूठी कहानी

in #police2 years ago

एटा –थाना मलावन पुलिस को मिली सफलता, मलावन क्षेत्र में हुई फर्जी लूट एटा की घटना का सफल अनावरण, 2,48,000 रुपयों को हडपने के उद्देश्य से वादी ने ही रची थी की लूट की झूठी कहानीIMG-20220411-WA0009.jpg, हडपी गई शतप्रतिशत धनराशि बरामद, अभियुक्त को भेजा जेल ।

घटना का विवरण
दिनांक 09-04-2022 को वादी दीपक मिश्रा पुत्र रामदत्त मिश्रा उम्र करीब 42 वर्ष निवासी एमपी नगर थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा थाना मलावन पर सूचना दी गई कि दिनांक 09-04-2022 को वह फ्लिपकार्ट कूरियर एटा से 2.48 लाख रुपए लेकर अपनी मोटरसाइकिल से मलावन जा रहा था कि रास्ते में छछैना फ्लाई ओवर पर एक पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लड़कों द्वारा तमंचा दिखाकर उससे 2.48 लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया गया है। इस सूचना पर थाना मलावन पर मुअसं - 55/2022 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तारी तथा अनावरण -
थाना मलावन पुलिस द्वारा की गई विवेचनात्क कार्यवाही सीसीटीवी फुटेज, तमामी विवेचना तथा वादी से की गई पूछताछ से स्पष्ट हुआ कि वादी दीपक पूर्व से फ्लिपकार्ट तथा एक अन्य कंपनी के कूरियर बॉय का कार्य करता था, तथा पूर्व में भी रुपयों को लाने ले जाने का कार्य करता था। दिनांक 09-04-2022 को वादी द्वारा स्वयं 2,48 लाख रुपयों को हड़पने के उद्देश्य से लूट का झूठा अभियोग पंजीकृत कराया गया था। वादी की निशानदेही पर उसके निर्माणाधीन मकान से उक्त 2-48 लाख रुपयों को बरामद किया गया है।इस सम्बन्ध में थाना मलावन पर अभियुक्त दीपक मिश्रा पुत्र रामदत्त मिश्रा निवासी एमपी नगर थाना कोतवाली नगर एटा के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग 55 / 22 धारा 392 भादवि को धारा 195, 420, 407, 411 भादवि में तरमीम कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

मुख्य बिंदु – -
1- वादी दीपक द्वारा अपने परिचित उमेश के कहने पर उसका रुपया देहली वैरिसन लोजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड से कुल 1.13.211 रुपये प्रातः 08.38 बजे व इकोम एक्सप्रेस से 1,35,769 रुपये प्रातः 09.18 बजे लिया था।
2 - वादी द्वारा बताया गया कि घटना वाले दिन सुबह 09.20 बजे कचहरी रोड एटा से कैश लेकर वह सीधे मलावन गया था रास्ते में कही भी न रुका था और न कहीं गया था।
3- छछैना ओवर ब्रिज पर समय करीब 10 बजे घटना होने की बात वादी ने थाने पर समय करीब 11.30 बजे अपने साथ लूट हो जाने के बाबत लिखित प्रार्थना पत्र दिया था। 4 - घटना की सूचना वादी द्वारा तत्समय यूपी - 112 पर नहीं दी गई थी।
5 - जीटी रोड आसपुर पर बने टोल प्लाजा की सीसीटीवी वीडियो फुटेज में वादी दीपक मिश्रा 10-14 बजे टोल पार करते हुए दिखाई दे रहा था जो कि चलने के लगभग 54 मिनट बाद का समय है जबकि इतनी दूरी तय करने में अधिकतम 20 से 25 मिनट कासमय ही लगता है।
6 टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरा, पैट्रोल पम्प के सीसीटीवी कैमरा में वादी के आगे या
पीछे कोई भी पल्सर मोटरसाइकिल पर दो लोग नहीं निकले थे।
7- सीसीटीवी फुटेजधवडियोज व अन्य साक्ष्य एवं वादी के बयानों में विरोधाभास होने पर, विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आए कि घटना वाले दिन 09-20 बजे कैश लेने के बाद दीपक अपने घर महाराणा प्रताप नगर एटा गया था।
8 - मलावन पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर दीपक द्वारा स्वीकार किया गया कि उक्त 248000 रु० कैश उसने अपने घर में छिपा दिया था। और उस पैसे को हडपने के उद्देश्य से थाना मलावन जाकर लूट होने का झूठा अभियोग पंजीकृत करा दिया था।
9 - जानकारी से प्रकाश में आया कि वादी पर करीब 01 लाख रुपये का कर्जा था, तथा वादी जुआ व सट्टा खेलने का भी आदी था।
10 वादी की निशानदेही पर उसके घर से उसके द्वारा छुपाया गया 248980 रुपये बरामद किया गया

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -
1- दीपक मिश्रा पुत्र रामदत्त मिश्रा निवासी एमपी नगर थाना कोतवाली नगर एटा

बरामदगी

  1. घटना में लूटा दिखाया गया शतप्रतिशत कैश - 2,48 लाख रुपये

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -
1,प्र0नि0 श्री राजीव कुमार
2, उ0नि0 श्री महीपाल सिह
3.उ0नि0 श्री प्रवेन्द्र सिह

  1. है0का0 424 नूरुद्दीन
    4.है0का0 392 शाहिद अली