पुलिस पर लगा परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों को मुर्गा बनाकर बेरहमी से पीटने का आरोप

in #police2 years ago

Screenshot_20220407-102152_WhatsApp.jpg
पीलीभीत के गजरौला क्षेत्र के शिवनगर गांव के आधा दर्जन छात्र आदर्श किसान इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के अंग्रेजी की परीक्षा देकर अपनी बाइकों से घर वापस लौट रहे थे। गजरौला के बाहर जंगल के पास लोहिया पुल पर पुलिस की गाड़ी खड़ी हुई थी। पुलिस की गाड़ी ने बाइक सवार छात्रों को रोका। बाइक सवारों ने बाइके रोक ली।पुलिस ने पुछा कहा से आ रहे हो पूछते हुए डंडो से मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसमें 2 छात्रों की गाड़ी वापस लौटने लगी पुलिस ने पीछा कर उन छात्रों को गलियों में घुसकर मारा पीटाकर पकड़ कर लोहिया पुल के पास ले गए। वहां सभी छात्रों को मुर्गा बनाया, फिर सभी के ऊपर डंडे बरसाए। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने प्रवेश पत्र पूछा जिसके बाद डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया और गंदे गंदी गाली देकर धमकी दी कि तुम्हें जेल में बंद कर तुम्हारा कैरियर तबाह कर देंगे।सभी पीड़ित छात्र के परिजन शिकायत करने गजरौला थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने एक न सुनी। जिसके बाद पीड़ित सभी छात्र थाने के पास हाईवे पर हंगामा करते हुए पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे।बताया जा रहा है कि सभी विद्यार्थी गांव शिव नगर के निवासी हैं। और सभी पेपर देकर वापस लौट रही थे। पीड़ित छात्र अमन सिंह, प्रिंश, अमित सिंह, प्रांचल, नितेश मोनू, सनी सिंह, संजय, बृजेश पाल, अर्जुन, वीरेंद्र, सत्यम, अमन सहित कई अन्य छात्र मौजूद रहे। शिवम ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। अमन के पिता सत्येंद्र पाल बरखेड़ा विधायक बाबा प्रवक्ता नंद को फोन से शिकायत की है।