पोकरण चोरी की वारदात का खुलासा करने की मांग को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन

in #pokaran2 years ago

पोकरण
शहर में गत दो दिनों पूर्व 25 लाख के जीरे की चोरी की वारदात का खुलासा नही होने से शहर के व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा । व्यापारियों ने जुलूस निकाल उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर चोरी की वारदात का शीघ्र खुलासा करने की मांग की ।गौरतलब है कि पोकरण जैसलमेर सड़क मार्ग पर स्थित जीरे के गोदाम में बदमासो ने धावा बोलकर करीब 25 लाख का जीरा चोरी कर फरार हो गए । वारदात के दो दिन बाद भी पुलिस बदमासो तक नही पहुच पाई । व पालीस की जांच ढीली होने से व्यापारियों ने आज सदर बाजार स्थित महेश्वरी भवन से जुलूस निकाल पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुचे । व उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर 3 दिन में चोरी का खुलासा करने की मांग की । वही उंन्होने ज्ञापन में बताया कि 3 दिन में चोरी का खुलासा नही हुआ तो व्यापारी बाजार बंद रखरकर उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी। विरोध प्रदर्शन के दौरान नगर पालीका अध्यक्ष मनीष पुरोहित,भाजपा नेता आईदान सिंह भाटी, व्यापार मंडल अध्यष रतन लाल राठी, जयोतिष पुरोहित सत्यदेव छंगाणी, पुरुषोत्तम राठी, सी ए जितेंद्र चांडक, IMG-20220613-WA0047.jpg सहित सेकड़ो की तादात में व्यापारी मौजूद रहे।
IMG-20220613-WA0047.jpg