पोकरण-राज्य जन अभाव निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर पहुंचे रामदेवरा

in #pokaran2 years ago

राज्य जन अभाव निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर पहुंचे रामदेवरा
IMG-20220703-WA0047.jpg

राज्य जन अभाव निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर व सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़ रविवार सुबह धार्मिक स्थल रामदेवरा पहुंचे। उन्होंने जन-जन के आराध्य देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर देश प्रदेश में अमन चैन व खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना की। रामदेवरा पहुंचने पर बाबा रामदेव समाधि समिति कार्यालय में समाधि समिति पदाधिकारियों की तरफ से उन का साफा व माला पहनाकर स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह स्वरूप बाबा रामदेव की प्रतिमा भेंट की गई ।रामदेवरा पहुंचने पर राजस्थान युवा बोर्ड के सदस्य नितेश पुष्करणा के नेतृत्व में जय बाबा री धर्मशाला में स्वागत कार्यक्रम रखा गया। जिसमें जन अभाव निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर का पूर्व सरपंच भोमाराम मेघवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जुगता राम जयपाल, कमल व्यास पोकरण, प्रदीप सिंह ,मनोज व्यास सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत नजर आए पुखराज पाराशर ने कहा कि धार्मिक स्थल रामदेवरा आकर मन को काफी सुकून व शांति मिलती है। बाबा रामदेव के दरबार आकर पूजा अर्चना कर उन्होंने खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से अरदास की। इस अवसर पर ग्रामीणों ने जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष के समक्ष रामदेवरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की कई समस्याएं लोगो ने उनके समक्ष रखी। उन समस्याओं को उन्होंने तत्काल निराकरण करवाने का आश्वासन भी दिया। जय बाबा री धर्मशाला में राजस्थान युवा बोर्ड के सदस्य नितेश पुष्करणा ने सभी अतिथि मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित कर स्मृति चिन्ह स्वरूप बाबा रामदेव की प्रतिमा भेंट की।