पोकरण-शहर मे 25 करोड़ की लागत से बिछेगी पाइपलाइन, मास्टर प्लान हुआ तैयार

in #pokaran2 years ago

पोकरण
परमाणु नगरी पोकरण में पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर जलदाय विभागने कमर कस ली है। शहर में पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर जलदाय विभागने करीब 25 करोड़ रुपये का पायलट प्रोजेक्ट तैयार कर उसको अंतिम रूप दिया जा रहा है । जिससे शहर में पेयजल की समस्या के निजात मिल सकेगी । पोकरण जलदाय विभागके अधीक्षण अभियंता पराग स्वामी ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट लगभग तैयार है। साथ ही स्वीकृति मिलने के साथ ही शहर में नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।IMG-20220523-WA0037.jpg

Sort:  

Nice