किसानों को दिवाली तोहफा, रबी सीजन के लिए सरकार ने बढ़ाई MSP

in #pm2 years ago

e53fcc4cd57d32a5f936337487aa119c1666084504515267_original.jpg
Diwali Gift To Farmers: सोमवार 17 अक्टूबर, 2022 को मोदी सरकार ने किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के पैसे ट्रांसफर किए और उसके अगले ही दिन सरकार ने किसानों को दिवाली से पहले एक और सौगात दी है. केंद्र की अगुवाई वाली मोदी सरकार ने 2023-24 के रबी सीजन के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मुल्य में बढ़ोतरी करने का एलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट के आर्थिक मामलों की कमिटी की बैठक में एमएसपी बढ़ाने पर मुहर लग गई है.

आने वाले रबी सीजन के लिए सरकार ने गेंहू की एमएसपी में 110 रुपये की बढ़ोतरी कर उसे 2015 रुपये से बढ़ाकर 2125 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. चना के एमएसपी में भी 110 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और इसे बढ़ाकर 5230 रुपये से बढ़ाकर 5335 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. सरकार ने सबसे ज्यादा मसूर की एमएसपी बढ़ाई है. मसूर के एमएसपी में 500 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. मसूर की एमएसपी 5500 रुपये से बढ़कर 6000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. रेपसीड ( सफेद सरसों) और पीली सरसों की एमएसपी 400 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 5050 रुपये से बढ़ाकर 5450 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है. सैफ फ्लावर के एमएसपी में 209 रुपये का इजाफा किया गया है. सैफ फ्लावर की एमएसपी 5441 रुपये से बढ़कर 5650 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. बार्ली के एमएसपी को 100 रुपये बढ़ाया गया है और इसे 1635 रुपये से बढ़ाकर 1735 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.