अयोध्या में राम मंदिर दो साल में कहां तक पहुंचा राम मंदिर का निर्माण कार्य

in #pm2 years ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखने के दो साल बाद साइट इंजीनियरों ने बताया है कि 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और मंदिर की पहली मंजिल 2024 तक तैयार हो जाएगी. इसी समय इसके श्रद्धालुओं के लिए खुल जाने की उम्मीद है. ये समय का राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि 2024 में आम चुनाव होने हैं. राम मंदिर के निर्माण के लिए लोग 12-14 घंटे काम कर रहे हैं. एनडीटीवी संवाददाता आलोक पांडे ने इसे लेकर प्रमोद श्रीवास्तव से बात की, जो अयोध्या में सालों से रिपोर्टिंग कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि जबसे जजमेंट आया कि अयोध्या कैंट से लेकर राम की पैड़ी तक जहां दीपोत्सव कार्यक्रम होता है, वो रोड चोड़ा हो रहा है, इसे चार लेन बनाया जाएगा. रामजन्मभूमि की ओर से जो रास्ता आ रहा ये भी तोड़कर चौड़ा किया जा रहा. मेन काम तो रास्तों को चौड़ा किया जा रहा है. घाट की तरफ प्लान वे में किया जा रहा है. सरकार सिर्फ मंदिर ही नहीं पूरे अयोध्या पर फोकस कर रही है कि पर्यटक आएंगे तो कहां रुकेंगे. 2029 दिव्य और भव्य अयोध्या का स्वरूप सामने आएगा. जितना पैसा खर्च हो रहा है, वह धरातल पर 2024 के चुनाव के पास दिखेगा कि अयोध्या बदल रही है और आगे और भी बदलनी है